छतरपुर। जिले के नौगांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर वार्ड क्रमांक एक में शिविर भी लगाया गया, जिसमें एसडीएम नौगांव, नगर पालिका, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
छतरपुर के नौगांव में किया गया 'आपकी सरकार आपके द्वार' का आयोजन - SDM Naugaon
छतरपुर के नौगांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां भारी संख्या में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया.
शिविर का शुभारंभ एसडीएम बीबी गंगेले ने किया, इस मौके पर तहसीलदार वीपी सिंह सदर, पटवारी हरिनारायण शर्मा, सहायक यंत्री प्रेम कुमार साहू और सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे. ये कार्यक्रम 3 फरवरी से 22 फरवरी तक नियमित रुप से चलाया जाना है. जिसमें सभी वार्डों में जा-जाकर स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ ही, जो जटिल समस्या है उनका 7 दिनों के अंदर निराकरण किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि सड़क, बिजली, पानी सहित नल कनेक्शन और सफाई की व्यवस्था तुरंत कराई जाएगी.