मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं ने बनाई सेनिटाइजर मशीन, नौगांव नगरपालिका को सौंपी - nougaon

छतरपुर के नौगांव के युवाओं ने कोरोना वायरस के चलते सेनिटाइजिंग मशीन बनाई है. जिसको उन्होंने नौगांव नगर पालिका प्रांगण में फ्री में लगाया है और लोगों को इस मशीन के माध्यम से लगातार सेनिटाइज किया जा रहा है.

Youngsters made sanitizer machine and installed in municipal corporation of nougaon chhatarpur
युवाओं ने बनाई सेनिटाइजिंग मशीन

By

Published : Apr 17, 2020, 10:26 PM IST

छतरपुर। कोरोना संक्रमण के चलते दिन रात ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए नौगांव के कुछ युवकों ने एक अच्छी पहल की है, जिसमें उन्होंने एक सेनेटाइजिंग मशीन बनाई हैं, जिसकी लागत 18 हजार रूपए बताई जा रही है.

युवाओं ने बनाई सेनिटाइजिंग मशीन

सेनिटाइजिंग मशीन को नौगांव नगरपालिका के प्रांगण में फ्री में लगाया गया हैं. नगर पालिका जाने वाले सभी अधिकारी और कर्मचारी इस मशीन से सेनिटाइज होकर ऑफिस के अंदर जाएंगे. वहीं नगर पालिका सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने इन युवाओं की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details