छतरपुर: बहन ने दलित युवक से भागकर शादी कर ली तो भाई ने उसके प्रेमी को लुधियाना जाकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल कुछ साल पहले ऊंची जाति की लड़की ने अपने ही गांव के एक दलित युवक के साथ भागकर शादी कर ली. शादी के बाद दोनों पंजाब के लुधियाना जाकर रहने लगे.
बहनोई को उतारा मौत के घाट लड़की के परिजनों को जब उनके लुधियाना में रहने की जानकारी हुई, तो युवती के भाई ने अपने दोस्तों के साथ पहुंच कर उसकी हत्या कर दी. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. फिलहाल पंजाब पुलिस ने आरोपी को छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
ककरदा गांव के मूल निवासी आरोपी अंकित सिंह और उसके दोस्त भूपेंद्र सिंह ने पंजाब के लुधियाना जाकर बहनोई की हत्या कर दी और छतरपुर वापस आ गये.
क्या है पूरा मामला
मामला मातगुवां थाना क्षेत्र के गांव ककरदा का है. कुछ साल पहले दलिस समाज से तालुल्क रखने वाले राजकुमार ने अपने गांव की लड़की से शादी की थी. बाद में परिवार के डर से दोनों पंजाब के लुधियाना में रह रहे थे, लेकिन शादी से नाराज लड़की के परिजनों ने बहन के पति की हत्या की प्लानिंग कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया है.