छतरपुर ।टई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. बांधनी गांव में रहने वाली 18 साल की युवती इन दिनों खासी परेशान है. युवती का कहना है कि गांव में उसकी कॉस्मेटिक की दुकान है. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उसी दुकान से परिवार का पालन पोषण होता है. गांव में ही रहने वाले कुछ शरारती किस्म के लड़के उसे ना सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि उसकी दुकान से अश्लील सामान मांगते हैं.
युवती की दुकान से अश्लील सामान मांगकर युवक कर रहे परेशान, SP से की शिकायत - सटई थाना क्षेत्र
जिले में एक युवती ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ शरारती युवक उसकी दुकान पर आकर गंदा सामान मांगते हैं. युवती ने SP ऑफिस में शिकायती आवेदन दिया है.
![युवती की दुकान से अश्लील सामान मांगकर युवक कर रहे परेशान, SP से की शिकायत Young lady upset](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8320060-thumbnail-3x2-i.jpg)
युवती परेशान
युवती परेशान
कई बार पीड़ित युवती मना कर चुकी है, लेकिन आरोपी युवक लगातार इस तरह की हरकतें करते आ रहे हैं, जिसको लेकर युवती ने SP ऑफिस में पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है. फिलहाल मामले को लेकर थाना सटई ने FIR दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं.
यही वजह है कि पीड़िता अपने परिवार के साथ SP ऑफिस पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. हालांकि संबंधित मामले में पुलिस के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने कैमरे के सामने आकर कुछ भी नहीं बोला है.