छतरपुर। भोपाल से कुछ मजदूर इलाहाबाद जाने के लिए पैदल ही चल दिए और 10 दिन बाद छतरपुर पहुंचे. जहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोक लिया. मजदूरों ने बताया कि शहर के अंदर आते ही उनकी मेडिकल जांच कर ली गई है. वे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जाना चाहते हैं. स्थानीय पुलिस ने मदद करते हुए उन्हें आगे के रास्ते के लिए एक ट्रक में बैठा दिया.
पैदल चलकर 10 दिन में छतरपुर पहुंचे मजदूर, पैरों मे पड़े छाले - india fights corona
अपने घर छतरपुर जाने के लिए कुछ मजदूर भोपाल से पैदल ही निकल गए. कई परेशानियों का सामना करने के बाद आखिरकार 10 दिन में मजदूर छतरपुर पहुंच गए. जिसके बाद पुलिस ने आगे के सफर के लिए उन्हें ट्रक में बैठा दिया.
भोपाल में कपड़े की फैक्ट्री में काम करने वाले 5 मजदूर 10 दिन पहले भोपाल से अपने घर जाने के लिए निकले थे. मजदूर भोपाल से पैदल तो चल दिए. लेकिन रास्ते में उन्हें आवागमन के लिए कोई मदद नहीं मिली और पैदल चलते-चलते इन मजदूरों के पैरों में छाले हो गए तो कई मजदूरों की तबीयत भी बीच में खराब हुई. 10 दिन के लंबे सफर के बाद यह तमाम मजदूर छतरपुर पहुंचे. जहां स्थानीय पुलिस ने उन्हें रोका, जिसके बाद पुलिस ने जरुरी कार्रवाई की और आगे के सफर के लिए उन्हें ट्रक में बैठा दिया, ताकि वे आसानी से आगे का सफर तय कर सके.