मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाइना के सामान की बिक्री का भारत-तिब्बत मंच के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध - भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश संयोजक दिनेश यदुवंशी

छतरपुर में भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ताओं ने चाइना के सामानों का विरोध करते हुए कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया हैं.

भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ता ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 21, 2019, 3:16 AM IST

छतरपुर। भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते हुए चाइना के सामानों का विरोध किया. ज्ञापन में भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश संयोजक दिनेश यदुवंशी के साथ भारत तिब्बत मंच के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ज्ञापन में मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन यानी 20 अक्टूबर को चाइना ने धोखे से भारत पर हमला कर दिया था और धोखे से सैकड़ों एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था.

भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ता ने किया विरोध प्रदर्शन


बता दें कि भारत तिब्बत मंच पिछले कई सालों से चाइना अधिकृत तिब्बत को मुक्त कराने की मांग कर रहा है. इसी क्रम में रविवार को भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देते हुए चाइना के तमाम सामानों की बिक्री और खरीदी पर रोक लगाने की बात कही.


दिनेश यदुवंशी ने बताया कि दीपावली तक बाजारों में चाइना का सामान बिकने आ जाता है, इसीलिए वे सभी कार्यकर्ता के साथ बाजारों में दुकानों पर जाना शुरु करेंगे दुकानदारों और ग्राहकों को समझाने की कोशिश करेंगे कि चाइना का सामान न खरीदें, सामान खरीदने से न सिर्फ आप अपने देश की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर रहे हैं बल्कि चीन की कहीं न कहीं मदद भी कर रहे हैं.


भारत मंच के कार्यकर्ता रोज किसी न किसी बाजार एवं दुकानदारों के बाद जाकर अपनी बातों से उन्हें समझाने एवं इसके दुष्परिणाम बताते हुए चाइना का विरोध करते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details