छतरपुर। जिले में नगर परिषद् बिजावर के सभा ग्रह में सुबह सद्भभावना दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद बिजावर के समस्त अधिकारियों ,कर्मचारियों शपथ ली. जिसमें कहा गया कि हम अपने नगर में स्वछता को प्राथमिता देंगे साथ ही अन्य बिजावर निवासियों को जागरूक कर प्रेरित करेंगे.
छतरपुरः नगर परिषद में सद्भभावना दिवस पर कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ - छतरपुर नगर परिषद
छतरपुर के बिजावर में नगर परिषद् के कर्मचारियों ने सद्भभावना दिवस शहर को स्वच्छ रखने और स्वछता को प्राथमिता देने की शपथ ली गयी साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली गयी.
इस कार्यक्रम में नगर परिषद बिजावर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय शंकर त्रिवेदी, के साथ - साथ समस्त नगर परिषद बिजावर का स्टाफ मौजूद रहा. उद्बोधन में सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी ने सभी को कोरोना संकटकाल में गरीबो के साथ मिल जुलकर,आपसी प्रेम, व सद्भभावना के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई.
बता दे, कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा कई एहति्यात बरती जा रही है. वहीं आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति द्वारा बैठक ली जा रही है और लोगों से अपने घरों में रहकर,आपसी प्रेम, और सद्भभावना के साथ त्यौहार मनाने की बात कही जा रही है.