छतरपुर। परासिया विधानसभा क्षेत्र के WCL केंद्रीय चिकित्सालय में मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल नेहरिया कोयला खदान में बंकर के पास मजदूर की तबियत खराब हो जाने के कारण उसे बड़कुही केंद्रीय चिकित्सालय पहुंचाया गया था, जहां मजदूर की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज को रेफर करने में देरी हुई. जिससे मजदूर की मौत हो गई.
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मजदूर की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम - wcl central hospital
छतरपुर के परासिया विधानसभा क्षेत्र के WCL केंद्रीय चिकित्सालय में मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मजदूर के साथियों ने बीच सड़क पर चक्का जमकर डॉक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई मजदूर की मौत
बता दें कि मजदूर की मौत होने पर उसके साथियों ने बीच सड़क पर चक्काजाम कर डॉक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ WCL पेंच एरिया के जीएम और अन्य अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझाइश देकर चक्काजाम हटवाया.