मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खजुराहो: उद्यान में काम करने वाले मजदूरों ने प्रभारी पर लगाए वसूली के आरोप - workers charged garden in charge

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग खजुराहो के उद्यान शाखा प्रभारी मिथुन चालक पर उद्यान में काम करने वाले मजदूरों ने अवैध तरीके से पैसे वसूलने का आरोप लगाया है.

Laborer Nandram Rackwar
मजदूर नंदराम रैकवार

By

Published : Jun 6, 2020, 5:20 AM IST

छतरपुर।खजुराहो मेंभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के उद्यान में काम करने वाले मजदूरों ने उद्यान प्रभारी पर अवैध तरीके से पैसे वसूलने का आरोप लगाया है. उद्यान में काम करने वाले मजदूर नंदराम रैकवार ने उद्यान शाखा प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा , ठेकेदार के द्वारा यहां सभी मजदूर उद्यान में काम करते हैं. जो मजदूर काम पर नहीं आता है, उसके खाते में पूरी सैलरी डालते हैं और उस मजदूर से वसूली करते हैं. मजदूरों का आरोप है कि जिस दिन मजदूर काम नहीं करते हैं उस दिन के पैसे उनके खाते में डालकर उससे उद्यान शाखा प्रभारी पैसे की मांग करते हैं.

मजदूरों ने उद्यान प्रभारी पर लगाया वसूली का आरोप

उद्यान शाखा प्रभारी मिथुन चालक ने अपने ऊपर आरोपों को नकारते हुए कहा कि मेरा उनसे सीधे कोई संबध नहीं हैं. उद्यान शाखा प्रभारी ने कहा कि ये ठेकेदार के मजदूर हैं और ठेकेदार द्वारा ही काम पर लगाए गए हैं. प्रभारी मिथुन चालक ने बताया कि मजदूरों द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details