मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारी से शिकायत करने के बाद महिला सफाईकर्मियों को नौकरी से निकाला, महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी - khajuraho railway station

छतरपुर के खजुराहो रेलवे स्टेशन में शिकायत करने पर महिला सफाईकर्मियों को नौकरी से निकला दिया गया है. ऐसे में उनके सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की परेशानी खड़ी हो गई है. महिला सफाईकर्मियों का आरोप है कि अगर उन्हें नौकरी पर वापस नहीं रखा गया तो आंदोलन करेंगी.

khajuraho railway station
खजुराहो रेलवे स्टेशन

By

Published : Dec 12, 2020, 4:40 PM IST

छतरपुर। खजुराहो रेलवे स्टेशन में साफ-सफाई करने वाली महिला कर्मियों को अचानक काम से बाहर निकाल दिया गया है. इस कारण महिला सफाईकर्मियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. महिला सफाईकर्मियों का आरोप है कि इनका जो मूल वेतन है, वो न देकर कम वेतन पर काम कराया जा रहा है. इस बात की शिकायत जब महिला सफाईकर्मियों ने अधिकारियों से की, तो ठेकेदार ने नाराज होकर इनको काम से बाहर निकाल दिया.

महिला सफाईकर्मियों को नौकरी से निकाला

रेलवे स्टेशन में करेंगे आंदोलन

नौकरी से निकाली गई महिला सफाईकर्मियों का कहना है कि नौकरी जाने के बाद वे अब अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगी. अगर उन्हंं काम पर वापस नहीं रखा गया तो वे रेलवे स्टेशन में आंदोलन करेंगी. महिलाकर्मियों ने बताया कि उनके सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं. उन्हें अपनी और अपने परिवार की चिंता सताने लगी है.

पढ़ें-बालाघाट: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, दो इनामी नक्सली महिला ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details