छतरपुर। हरपालपुर में अजब नजारा उस वक्त देखने को मिला जब एक महिला अपने पति की अस्थियों को गले में टांगकर एसपी ऑफिस पहुंच गई. महिला दो बेटियों के साथ न्याय की गुहार लगाने एसपी ऑफिस पहुंची हुई थी. एसपी ने महिला को मामले की जांच के बाद न्याय दिलाने का भरोसा दिया है.
वीडियो: न्याय मांगने का अजब तरीका, पति की अस्थियां गले में लटकाकर एसपी ऑफिस पहुंची महिला - एमपी न्यूज
छतरपुर में पति की मौत के बाद एक महिला पति की अस्थियां गले में डालकर एसपी ऑफिस पहुंची.
![वीडियो: न्याय मांगने का अजब तरीका, पति की अस्थियां गले में लटकाकर एसपी ऑफिस पहुंची महिला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3297857-thumbnail-3x2-asthi.jpg)
मामला छतरपुर के हरपालपुर का है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे रविंद्र सोनी का शव लेने से इंकार कर दिया. आरोप है कि पिता की बुरी नियत और अश्लील हरकतों के चलते रवींद्र पत्नी और बच्चे के साथ अलग घर में रह रहा था. जहां कुछ समय बाद कैंसर से उसकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद उसके ही पिता ने शव लेने से मना कर दिया. रवींद्र के पिता ने उसकी पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रवींद्र की मौत कैंसर से होने का खुलासा होने के बाद भी ससुर ने रवींद्र की पत्नी और उसके बच्चों को स्वीकार नहीं किया. पति की मौत के बाद बच्चों को उसका अधिकार और सुरक्षा के लिए पत्नी ने कई बार ससुर के सामने गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं मिला. परेशान होकर महिला पति की अस्थियां गले में टांगकर एसपी ऑफिस पहुंच गई.