छतरपुर।जिले के विभिन्न भागों में रहने वाली कुछ महिलाएं राशन की समस्या को लेकर क्लेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंची. महिलाओं का कहना है कि उनके पास राशन कार्ड है, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, जिस वजह से उनके बच्चे भूखे हैं. कई दिनों से वह सरकारी राशन की दुकान के चक्कर लगा रही हैं और राशन की दुकान वाला उन्हें इधर से उधर भटका रहा है.
लेकिन यह तमाम महिलाएं छतरपुर कलेक्ट्रेट में इस उम्मीद से पहुंच गईं कि छतरपुर जिले के वरिष्ठ अधिकारी उनके ऊपर ध्यान देंगे और उनके परिवार के लिए भोजन मिल सकेगा. लेकिन महिलाओं से मिलना तो दूर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कलेक्ट्रेट के अंदर तक नहीं जाने दिया.
आखिरकार मायूस होकर सभी महिलाएं अपने घर की ओर वापस लौट गई. देरी रोड में रहने वाली शकुंतला अनुरागी बताती हैं कि उनके घर में राशन खत्म हो गया है. उनके पास राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी हैं लेकिन राशन की दुकान पर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है और अब बच्चे भूखे हैं.