मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्वलनशील पदार्थ लेकर छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंची महिलाएं, दी आग लगाने की धमकी - Chhatarpur CSP Umesh Shukla

छतरपुर एसपी ऑफिस में उस समय हंगामा हो गया, जब कुछ महिलाएं ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंच गई और सुनवाई न होने पर आग लगाने की बात करने लगीं.

Women reached SP office carrying inflammable material
ज्वलनशील पदार्थ के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिलाएं

By

Published : Oct 13, 2020, 10:50 PM IST

छतरपुर।छतरपुर एसपी ऑफिस में उस समय हंगामा हो गया, जब कुछ महिलाएं ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंच गईं. जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. सीएसपी एवं अन्य थानों के थाना प्रभारियों एवं महिला पुलिस कर्मियों ने मामले को संभाला.

ज्वलनशील पदार्थ के साथ एसपी ऑफिस पहुंची महिलाएं

छतरपुर सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि, महिलाएं एसपी कार्यालय आई है, उनके पास से एक बोतल भी जब्त की गई है. अब ये जांच के बाद ही पता चलेगा कि, बोतल में ज्वलनशील पदार्थ है या कुछ और. वहीं एसपी कार्यालय पहुंची महिलाएं लगातार इस बात को कह रही हैं कि, वो अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लाई थीं, अगर पुलिस उनके साथ न्याय नहीं करती है तो एसपी कार्यालय में वो आत्मदाह कर लेती.

जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के अलीपुरा थाना क्षेत्र के गांव में कुछ दिनों पहले रेत को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज किया गया था, लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद दोनों पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी- अपनी आपबीती सुनाने लगे. इसी बीच एक पक्ष की महिलाएं ज्वलनशील पदार्थ से आग लगाने की धमकी देने लगी. उन्होंने कहा कि, अगर पुलिस उनके साथ न्याय नहीं करती है, तो वो एसपी कार्यालय में ही आत्मदाह कर लेंगी.

बताया जा रहा है कि, यहां तमाम महिलाएं बीजेपी की एक महिला नेता के साथ आई थी और अब पुलिस उस बीजेपी की नेत्री से भी पूछताछ कर रही है कि, आखिर ये महिलाएं अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर एसपी कार्यालय क्यों और कैसे पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details