मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जलसंकट से परेशान महिलाओं ने किया नगर परिषद की अध्यक्ष के घर का घेराव - एमपी

गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 14 की महिलाओं ने जलसंकट से परेशान होकर नगर पालिका अध्यक्ष गीता अहिरवार के घर का घेराव किया. वहीं CMO ने परेशानी हल करने की बात कही है.

प्रदर्शन करती महिलाए

By

Published : May 1, 2019, 2:22 PM IST

छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 14 में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने नगर परिषद की अध्यक्ष के घर का घेराव किया. वार्ड में आजादी के 70 सालों बाद अब जाकर पानी की पाइप लाइन डाली गई थी, लेकिन फिर भी लोगों को पानी की परेशानी से निजात नहीं मिली.


नगर परिषद की अध्यक्ष गीता अहिरवार के घर पहुंची महिलाओं का हंगामा काफी देर तक चलता रहा. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब पाइप लाइन डाली गई, तो बस एक बार पानी आया, जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया और उसके बाद आज तक पानी नहीं आया. महिलाओं का कहना है कि पाइप लाइन का लेवल सही नहीं है और चढ़ाई के कारण उनके घर तक पानी नहीं आता है. मामले में नगर परिषद अध्यक्ष जानकारी के अभाव में कोई जवाब नहीं दे पाईं.

प्रदर्शन करती महिलाए


दूसरी ओर CMO का कहना है कि लोगों को पानी मिल रहा है, लेकिन कुछ लोगों को पंप लगाने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन वॉटर सप्लाई होगा, वे वहां खुद पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details