मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इज्जत बचाने के लिए चलती गाड़ी से कूद गई महिला, जान देकर बचा पाई अस्मत - छतरपुर

छतरपुर में एक महिला ने अपनी अस्मत बचाने के लिए बाइक से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम किया.

चलती गाड़ी से कूदी महिला।

By

Published : Feb 10, 2019, 9:36 AM IST

छतरपुर। राजनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अपनी इज्जत बचाते-बचाते महिला की मौत हो गई. महिला ने अपनी अस्मत तो बचा ली, लेकिन जान गवां दी.

दरअसल, महिला रोज की तरह अपने भाई के सिलाई सेंटर पर जा रही थी. वाहन ना मिलने पर उसने गांव के ही एक युवक से लिफ्ट मांगी. आरोपी भी उसी ओर जा रहा था इसी कारण महिला उसकी बाइक पर बैठ गई. लेकिन, तभी आरोपी महिला को उसके भाई की दुकान पर ना ले जाकर जंगल की ओर ले जाने लगा. अपनी अस्मत पर खतरा मंडराता देख महिला ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. गुस्साए परिजनों ने कई घंटों तक जाम लगाए रखा और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन ने घरवालों को समझाया, जिसके बाद परिजनों ने जाम खोल दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस बेहद निष्क्रिय है, जिस वजह से इस प्रकार की घटनायें लगातार हो रही हैं. आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details