छतरपुर। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. आरोपियों की मौत की खबर सुनकर लोगों में खुशी की लहर है. सभी पुलिस का सम्मान कर रहे है. इसी कड़ी में छतरपुर में भी महिला मंडल ने गढ़ीमलहरा में पुलिस थाने में पहुंचकर सम्मान किया.
हैदराबाद गैंगरेप आरोपी एनकाउंटर: महिलाओं ने माला पहनाकर किया पुलिसकर्मियों का सम्मान
छतरपुर के गढ़ीमलहरा में महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर सम्मान किया है. साथ ही पुलिस की कार्रवाई की सराहना भी की है.
पुलिसकर्मियों का सम्मान
महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को पुष्प माला पहनकर और मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया. साथ ही इस मौके पर महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. इस दौरान महिला मंडल की महिलाएं, बीजेपी नेता, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.