छतरपुर। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के कलाकार शामिल हो रहे हैं. फिल्म फेस्टिवल में कोई ना कोई कोई चीफ गेस्ट मंच पर जरूर मौजूद होता है. लेकिन इस साल के फिल्म फेस्टिवल में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. चीफ गेस्ट के रूप में चाय बेचने वाली एक महिला को मंच पर बैठाया गया, इस बुजुर्ग महिला का सम्मान भी किया गया. इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा.
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में चाय बेचने वाली महिला को बनाया गया चीफ गेस्ट, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा हॉल
छतरपुर में खजुराहो फिल्म फेस्टिवल चल रहा है. इस दौरान उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा, जब एक चाय बेचने वाली महिला को चीफ गेस्ट बनाकर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मंच पर बैठाया गया.
चाय विक्रेता बुजुर्ग महिला हरबी बाई लगभग 105 साल की हैं. अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मौके पर उन्हें चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया था. बता दें कि खजुराहो आने वाला हर एक कलाकार हरबी बाई के यहां चाय पीने जरूर जाता है. अनुपम खेर से लेकर कैलाश खेर सहित कई दिग्गज कलाकार उनके साथ अपनी सेल्फी वीडियो कई बार अपने ट्विटर और फेसबुक से शेयर कर चुके हैं.
वहीं हरबी को राजा बुंदेला सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान उनके हौसले को भी सराहा गया. सम्मान पाकर हरबी बाई का चेहरा खिल उठा. उनका कहना है कि यहां आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई. जिस तरह से राजा बुंदेला सम्मान दिया गया है, उसके लिए वे जीवनभर अभारी रहेंगी. इस दौरान मंच पर बॉलीवुड के अलावा दूसरे देशों के भी कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे.