छतरपुर। बिजावर अनुविभाग अंतर्गत पिपट थाना इलाके के पनागर गांव में महिला के हत्या के आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिलाओं के साथ महज आम खरीदने को लेकर हुए विवाद में बेरहमी से मारपीट की थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
हत्या का फरार आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार, मुफ्त में आम नहीं देने पर की थी महिला की हत्या - छतरपुर
छतरपुर के बिजावर अनुविभाग अंतर्गत पिपट थाना इलाके के पनागर गांव में महिला के हत्या के आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने महिला को आम मुफ्त में नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं उसके साथ जो महिला थी, उसे भी बेरहमी से पीटा था.
ये है पूरा मामला
⦁ आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने संतोषी माता मंदिर के पास वाले जंगल से बीते शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
⦁ 18 जून को आरोपी होमगार्ड जवान लखन दुबे ने आम खरीदने को लेकर हुये विवाद में दो महिलाओं पर हमला किया था.
⦁ इसमें एक महिला विमला राजपूत की मौत हो गई थी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
⦁ आरोपी घटना वाले दिन से फरार चल रहा था.
⦁ आरोपी होमगार्ड जवान के पास से हत्या में इस्तेमाल एक डंडा और पहने हुए कपड़े जब्त किए गए हैं.
⦁ आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ अपराध क्रमांक 52/19 धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज था.