छतरपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत कितनी अच्छी है, इसका अंदाजा आए दिन सामने आने वाली घटनाओं से लगाया जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग किस प्रकार प्रसूता महिलाओं की जान से खिलवाड़ करता है, इसका उदाहरण छतरपुर जिले में कई बार देखने को मिला है.
रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म, गंभीर हालत में प्रसूता की मौत - स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालत
छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक कबाड़ बीनने वाली महिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद प्रसूता की मौत हो गई.
छतरपुर जिले के हरपालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक कबाड़ बीनने वाली महिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के दौरान महिला की हालत गंभीर होने पर उसके परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार महिला उत्तरप्रदेश के भदोई जिले की रहने वाली बताई जा रही है.
महिला हरपालपुर रेलवे स्टेशन परिसर में कबाड़ बीनने का काम करती थी. बच्चे को जन्म देने के बाद हुई महिला की मौत कहीं ना कहीं मानवीय संवेदनाओं पर भी सवाल खड़े करती है. नवजात को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेज दिया गया है, जबकि महिला के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.