मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के गेट पर ऑटो में महिला की डिलीवरी, परिजन लगाते रहे मदद की गुहार - Delivery at the hospital gate

छतरपुर जिला अस्पताल के गेट के बाहर ऑटो में ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. काफी देर तक अस्पताल का स्टाफ महिला की मदद के लिए नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू किया और महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

woman gave birth to a child at the gate of the district hospital
महिला ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म

By

Published : Feb 8, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 12:54 PM IST

छतरपुर। जिला अस्पताल में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां डिलीवरी के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल के गेट पर ही ऑटो में बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता और उसके परिजन लगातार मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन 15 मिनट तक उनकी मदद के लिए जिला अस्पताल का स्टाफ नहीं पहुंचा.

महिला ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म

इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हल्ला करना शुरू किया, जिसके बाद अस्पताल का स्टाफ महिला की मदद के लिए पहुंचा और उसे भर्ती कराया. फिलहाल बच्चा और मां दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं

प्रसूति महिला की ननद ने बताया कि वह अपनी भाभी को लेकर अस्पताल आ रही थी, तभी ऑटो में ही डिलीवरी हो गई. जिसके बाद वह लगातार जिला अस्पताल के स्टाफ से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. शोर मचाने पर महिला को भर्ती कराया गया.

इस मामले में सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी का कहना है कि जानकारी लगते ही जिला अस्पताल का स्टाफ महिला की मदद के लिए पहुंच गया था, फिलहाल बच्चा और महिला दोनों सुरक्षित हैं.

Last Updated : Feb 8, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details