छतरपुर।बड़ामलहरा थाने में भगवां क्षेत्र के अंतर्गत एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. नवविवाहिता की शादी ललितपुर के उत्तरप्रदेश में हुई थी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी मकर संक्रांति के लिए मायके आई थी, जहां ससुराल वालों ने संक्रांति की मिठाई के साथ एक दवाई में जहर मिलाकर भेजा, जिसे खाते ही उसकी मौत हो गई.
नवविवाहिता की जहरीली दवा खाने से मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया आरोप - जहरीली दवा खाने से मौत
छतरपुर में जहरीली दवा खाने से एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दवा में जहर मिलाने का आरोप लगाया है.
पिता रूपसिंह लोधी ने बताया कि उनकी बेटी शरीर से कमजोर रहती थी और मकर संक्रांति के लिए मायके आयी थी. 2 दिन पहले लड़की के ससुराल वालों ने मकर संक्रांति की मिठाई के साथ एक लंबाई बढ़ाने वाली दवाई भेजी थी, साथ ही फोन कर दवाई खाने के लिए भी बोला.
लड़की ने दवाई खाई जिसके बाद वह उलटी करने लगी. इसके बाद परिजन लड़की को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की मौत किसी जहरीले पदार्थ को खाने से हुई है.