छतरपुर।राजनगर तहसील के विक्रमपुर गांव की एक बेटी अपने पति के साथ जम्मू में रहती थी, जहां महिला ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद शव को जम्मू से छतरपुर लाया गया. महिला की मौत के बाद परिवार सहित सैकड़ों लोग राजनगर थाने पहुंचे और जम्मू से आए शव के सामने जमकर हंगामा किया. इस दौरान मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.
पति के साथ जम्मू में रह रही विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Rajnagar Tehsil
राजनगर तहसील के विक्रमपुर गांव की एक बेटी अपने पति के साथ जम्मू में रहती थी, जहां महिला ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद शव को जम्मू से छतरपुर लाया गया. महिला की मौत के बाद परिवार सहित सैकड़ों लोग राजनगर थाने पहुंचे और जम्मू से आए शव के सामने जमकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, विवाहिता अपने पति के साथ जम्मू में रहती थी. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. इस दौरान परिजनों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है.
पुलिस का कहना है कि उक्त घटना जम्मू में घटित हुई है, जिसके चलते थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई और पोस्टमार्टम के बाद ही शव को यहां लाया गया है. ऐसे में मामला कायम करने का कोई औचित्य नहीं है, फिर भी मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच काफी तनातनी के बाद मृतका का अंतिम संस्कार किया गया.