मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन, बच्चों को किया गया सम्मानित - Wildlife Conservation Week organized

वन मंडल बिजावर द्वारा आयोजित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन हो गया है. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और मिट्टी की मूर्ती बनाने की प्रतियोगिता रखी गई.

Wildlife conservation week ends
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का हुआ समापन

By

Published : Oct 8, 2020, 5:32 PM IST

छतरपुर। वन मंडल बिजावर द्वारा आयोजित वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का समापन हो गया है. इस अवसर पर स्कूली बच्चों में जागरूकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और मिट्टी की मूर्ती बनाने की प्रतियोगिता रखी गई. साथ ही कवित पाठ को प्रोजेक्टर के माध्यम से सात दिनों तक आयोजन किया गया. एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चले वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.

एसडीओए ने बच्चों द्वारा बनाई गई चित्र कलाओं की सराहना की. इस मौके पर पहुंचे अतिथियों ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए सभी को जागृत रहने की जरूरत है. इस मौके पर एसडीओए के दीक्षित, रेंजर ए.के तिवारी, सहित पूरा वन अमला एवं प्रतिभागी स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details