मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ही निकली पति की कातिल, जांच से बचने के लिए वीडियो से लिया आइडिया - छतरपुर में पत्नी ने की हत्या

छतरपुर पुलिस ने मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नीरज पाठक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पूछताछ के दौरान पत्नी ममता पाठक ने जहर देकर हत्या की बात कबूली है. पुलिस मामले के अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

नीरज पाठक हत्याकांड
नीरज पाठक हत्याकांड

By

Published : May 9, 2021, 2:51 AM IST

छतरपुर। पुलिस ने मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नीरज पाठक हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए उनकी प्रोफेसर पत्नी काे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि उसने एक वीडियाे देखा था, जिसमें बताया था कि खाने में जहर देने के बाद यदि दाे दिन तक शव काे रखा रहने दिया जाए ताे पाेस्टमार्टम में जहर ट्रैस नहीं हाेता. इसलिए 29 अप्रैल काे डॉ. पाठक काे खाने में नींद की गोलियां देने के बाद दाे दिन तक शव काे रखे रहने दिया, इसके बाद पुलिस काे सूचना दी. इसी वजह से पीएम में जहर से माैत हाेना नहीं बताया गया था. डा. नीरज पाठक हत्याकांड में पुलिस ने उनकी प्रोफेसर पत्नी ममता पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. डॉ. पाठक की हत्या के बाद से ही उनकी पत्नी पर हत्या करने की शंका थी.

पूछताछ के दौरान पत्नी ने कबूली हत्या की बात.

पति-पत्नी में 11 वर्षों से चल रहा था विवाद
पुलिस पीआरओ शशांक जैन ने बताया कि सात मई को पुलिस ने अधिकृत तौर पर ममता पाठक को हिरासत में ले लिया था. ममता पाठक और उनके पति नीरज पाठक के बीच पिछले 11 साल से विवाद चल रहा था. वे दोनों अलग रहते थे, लेकिन कुछ समय से ममता पाठक और उनका बेटा एक बार फिर डॉक्टर नीरज पाठक के साथ लोकनाथपुरम स्थित निवास पर रहने लगे थे.

पति के चरित्र पर संदेह करती थी पत्नी
ममता अपने पति के चरित्र पर संदेह करती थीं. पिछले 11 साल में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन बार पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. नीरज पाठक की मौत के पहले ममता पाठक ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसमें डॉ. नीरज पाठक पर उन्हें व उनके बेटे काे जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया था.

खाने में दिया था जहर
घटना के बाद रिश्तेदारों ने नीरज पाठक को कमरे में बंद कर प्रताड़ित करने, खाना न देने की बात पुलिस काे बताई थी. पुलिस ने नीरज पाठक हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ममता पाठक ने स्वीकार किया है कि उसने नीरज पाठक के खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया. खाना खाकर नीरज जब अपने कमरे में अचेत हो गया तो वह दो बार देखने गई कि मौत हुई या नहीं. इसके बाद नीचे से बिजली का एक्सटेंशन बोर्ड लेकर उस कमरे में पहुंची, जहां नीरज अचेत अवस्था में पड़े थे, उस बोर्ड से नीरज काे करंट लगाया. नीरज की मौत होने के बाद वह अपने बेटे को लेकर झांसी चली गई. ममता ने रास्ते में बेतवा नदी में वह एक्सटेंशन बोर्ड फेंक दिया था.

पति-पत्नी के झगड़े में पिता ने तीन मासूम बच्चों को दिया जहर, भोपाल में भर्ती

फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन जिस तरह से पहले पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज किया था उस पर कई सवाल खड़े हो रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details