छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सरबई थाना क्षेत्र के नांद गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी के लिए बीवी को घर से निकाल दिया. सरबई थाना क्षेत्र के नांद गांव के अब्दुल रहमान ने बताया कि उसने अपनी बेटी तासीन खातून (22) का निकाह गांव के ही हिसाबुद्दीन के बेटे सद्दाम (25) से पांच जून, 2016 को किया था.
रहमान ने बताया कि 'एक महीने पूर्व सद्दाम ने उसकी बेटी पर मुंबई की रहने वाली अपनी प्रेमिका से निकाह कर लेने देने की रजामंदी चाही, लेकिन उसके विरोध करने पर सद्दाम ने 25 सितंबर, 2019 की आधी रात बुरी तरह मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया और तलाक देने की धमकी दी है.