मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजावर थाने में पदस्थ ASI पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, विधवा महिला ने SDOP से की शिकायत

छतरपुर‌ जिले के बिजावर थाने में पदस्थ एएसआई पर एक विधवा महिला ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने की एवज में रुपए मांगने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत महिला ने ज्ञापन देकर आज एसडीओपी से की है.

Bijawar police
Bijawar police

By

Published : Jun 18, 2020, 1:26 AM IST

छतरपुर‌। जिले के बिजावर थाने में पदस्थ एएसआई पर एक विधवा महिला ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत महिला ने ज्ञापन देकर आज एसडीओपी से की है. बिजावर थाना प्रभारी राजेश पांडे के आने के बाद थाना पुलिस पर अव्यवस्थाओं के आरोप लगने लगे हैं.

महिला कमली कुशवाहा ने बताया कि वो बिजावर थाने में अपने बेटे की गुम होने की शिकायत कराने 12 तारीख को गई थी, जो 10 हजार रुपए लेकर भाग गया था, लेकिन रिपोर्ट लिखने की एवज में एएसआई दीनानाथ गुप्ता द्वारा रुपए की मांग की गई. जिसके बाद वह अपने घर वापस आ गई. दूसरे दिन जब वह फिर एक पत्रकार के साथ शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.

हालांकि गुमशुदा बालक घरवालों की कोशिश से मिल गया है. जब महिला अपने बेटे को लेकर बिजावर थाने पहुंची तो एएसआई ने बड़ामलहरा थाने में 13 वर्षीय बालक के बयान दर्ज होने की बात कही और महिला से बड़ामलहरा तक जाने के लिए बोलेरो वाहन के तीन हजार रुपये देने की मांग की. जिसकी शिकायत आज महिला ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details