मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, गेहूं की फसल हुई बर्बाद

छतरपुर में हुई बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है. किसानों का कहना कि, अगर ऐसे बारिश होती रही, तो पूरी फसल चौपट हो जाएगी.

wheat-crop-destroyed-due-to-rain-in-chhatarpur
गेहूं की फसल बर्बाद

By

Published : Mar 1, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:05 PM IST

छतरपुर। बुंदेलखंड का किसान एक बार फिर परेशान है. जिले में बीती रात हुई आफत की बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दीं हैं. किसानों का कहना है कि, बारिश की वजह से गेहूं की फसल करीब 50 फीसद बर्बाद हो गई है. अगर एक बार फिर ऐसी बारिश होती है, तो फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगी.

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बता दें इस समय गेहूं की फसल पककर तैयारी थी, किसान फसल काटने की तैयारी ही कर रहे थे. लेकिन अचानक हुई बारिश ने फसल चौपट कर दी. गेहूं की बालिया काली हो चुकीं हैं. अगर कुछ दिन और ऐसे बारिश होती रही, तो नुकसान और बढ़ जाएगा.

गेहूं की खेती करने वाले किसान गनपतपाल बताते हैं कि, उन्होंने 3 एकड़ जमीन में गेहूं की फसल बोई थी. इस बार उन्हें उम्मीद थी कि, इस बार फसल अच्छी होगी, लेकिन बारिश की वजह से फसल खराब हो गई है. उन्होंने बताया कि, सहकारी समिति से कर्ज लेकर बीज और खाद लिया था, लेकिन खेती में फायदा होने की जगह, नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं प्यारेलाल पाल का कहना है कि, इसके बाद बारिश रुक भी जाए तो भी जैस-जैसे और तेज धूप निकलेगी. फसल काली पड़ती जाएगी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details