मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: हादसों को दावत देता मौत का कुआं - मौत का कुआं

छतरपुर जिले में कुओं में गिरने से लगातार मौतें हो रही है. जिसको लेकर कलेक्टर ने कुओं पर मुंडेर बनाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए हैं. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

chhatarpur
हादसों को दावत देता मौत का कुआं

By

Published : Jan 4, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 1:44 PM IST

छतरपुर। छतरपुर जिले के ग्राम पंचायत सूरजपुरा से राजा पुरवा जाने वाली मार्ग पर सड़क के बीचों-बीच बना मौत का कुआं लगातार हादसों को दावत दे रहा है. कुछ दिनों पहले जिले में कार सवार कई लोगों की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को जिले के तमाम ग्रामीण क्षेत्र में कुओं पर मुंडेर बनाने के निर्देश दिए थे. लेकिन कलेक्टर के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया है. जहां यह कुएं फिर बड़े हादसों के इंतजार में है.

हादसों को दावत देता मौत का कुआं

कुछ दिनों पहले जिले में कुओं में गिरकर कई मौतें हुई है. उसके बाद भी अधिकारी कोई सबक नहीं ले रहे हैं. वहीं पिछले दिनों कुएं में गिरने से हुई कार सवारों की मौत के बाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने पूरे जिले के ग्रामीण इलाकों में बिना मुंडेर वाली कुएं में मुंडेर बनवाने के लिए जिला सीईओ आर.बी. सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन उसके बाद भी मौत के कुएं हादसों को दावत दे रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर राजनगर जनपद सीईओ प्रतिभा सिंह बागरी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, ग्राम पंचायत को निर्देशित कर दिया गया है कि 7 दिन के अंदर मुंडेर बना दी जाएगी.

Last Updated : Jan 4, 2021, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details