छतरपुर। ग्राम पंचायत बमनोरा में लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं. 7 हजार की आबादी वाली इस पंचायत में 20 वार्ड हैं. कई वार्ड में लोगों को पानी की समस्या का समाना करना पड़ रहा है. पानी के मुख्य स्रोत कुएं और हैंडपंप सूख गया है. जहां भी पानी उपलब्ध है, वहां लोगों को लंबी कतारे लगानी पड़ती है. सरपंच अरविंद कुमार जैन ने क्षेत्र में पानी का टैंकर भेजकर जल्द ही समस्या के निराकरण की बात कही है.
छतरपुर: भीषण गर्मी में जलसंकट की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, जिम्मेदारों ने मूंदी आखें - bamnora news
ग्राम पंचायत बमनोरा में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. 2-2 किलोमीटर दूर तक जाकर रात में पानी लाना पड़ता है. वहीं जिम्मेदार भी इस ओर कोई कदम नहीं उठा रहे है.
वार्ड नम्बर 2 और 7 में लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है, स्थानीय मिट्ठू खान का कहना है कि उनके वार्ड नं 2 में करीब चार-पांच सौ लोग रहते हैं. वहीं पानी के स्रोत कुआं और हैंडपम्प सूख गए हैं. जहां पानी मिलता है वहां लम्बी-लम्बी कतारे लगानी पड़ती है तब जाके एक दो डिब्बा पानी मिल पाता है. उन्होंने बताया कि 2-2 किलोमीटर दूर तक जाकर रात में पानी लाना पड़ता है.
ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच सिर्फ जहां से पैसा मिलता है वहीं पर काम करते है और कहीं ध्यान नहीं देते. ग्रामीणों ने कहा की सरपंच से शिकायत करने पर भी सिर्फ कोई कदम नहीं उठाया जाता है.