मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में छोड़ने के बाद भी फिर से लौट आता है 'नागराज', ऐसी है विष्णु और सांप की दोस्ती - mp news

10 साल के विष्णु और सांप 'नागराज' की अनोखी दोस्ती हर किसी को अचंभे में डाल देती है. बार-बार सांप को जंगल में छोड़ने के बावजूद वो वापस आ जाता है.

नागराज के साथ विष्णु

By

Published : May 24, 2019, 8:01 PM IST

Updated : May 25, 2019, 8:29 AM IST

छतरपुर। इंसानी दोस्ती के कई उदाहरण देखे जाते हैं, लेकिन एक इंसान और नागराज की दोस्ती देख हर कोई अचंभे में पड़ जाता है. हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है कि क्या सचमुच एक जहरीला सांप किसी इंसान का इतना करीबी दोस्त हो सकता है. 10 साल के विष्णु और सांप की दोस्ती पिछले 5 साल से चली आ रही है.

नागराज के साथ विष्णु

जिले से महज 7 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में विष्णु नाम का बच्चा रहता है. परिवार के अन्य लोग भी उसके साथ रहते हैं. विष्णु का कहना है कि उसने सांप का नाम नागराज रखा है, जो हमेशा उसके साथ रहता है. सांप विष्णु के ही साथ खेलता है, खाता है. आसपास के बच्चे भी विष्णु के साथ खेलने आते हैं, लेकिन नागराज कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता.

विष्णु ने बताया कि 5 साल पहले उसने अपने पापा के जरिये उस सांप को पकड़ा था. विष्णु के पापा एक सपेरे हैं और सांप को अपनी रोजी-रोटी के लिए पकड़ते हैं. विष्णु का कहना है कि कई बार इस सांप को लेकर उसके माता-पिता से उसे डांट भी पड़ी है, लेकिन सांप उसका पीछा नहीं छोड़ता है और बार-बार वह उसके पास ही आ जाता है.

विष्णु के चाचा का कहना है कि इन दोनों की दोस्ती काफी फेमस है. विष्णु के चाचा की मानें तो विष्णु और सांप की दोस्ती काफी पुरानी है. कई बार सांप को जंगल में भी छोड़ दिया गया, विष्णु को डांट भी पड़ी, बावजूद इसके यह दोनों एक साथ ही दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि वे विष्णु को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन सांप के कारण वो स्कूल नहीं जा पाता और घर पर ही पढ़ाई करता है.

Last Updated : May 25, 2019, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details