छतरपुर।बिजावर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवरा के महाराजगंज टपरियन में एक सड़क तक नहीं है, आजादी के समय से अब तक गांव तक जाने के लिए सड़क निर्माण नहीं हुआ है, जिससे आए दिन ग्रामवासी हादसे का शिकार हो जाते हैं. कई बार सड़क निर्माण की मांग के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद एक बार फिर परेशान ग्रामवासियों ने बिजावर एसडीएम और जनपद सीईओ को सड़क निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.
इस रास्ते से निकलते समय ग्रामीणों को गंभीर चोटें लग जाती हैं, किसी के हाथ टूट जाते हैं तो किसी के पैर टूट जाते हैं. अगर इमरजेंसी में एंबुलेंस को बुलाया जाए तो एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है. जिससे गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं पहुंच रही हैं. सड़क नहीं होने के कारण गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है.
ये भी पढ़े-शिकायत करने पर जनपद CEO ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर भगायाः ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि अगर गांव की बिजली में फॉल्ट आ जाए तो न जाने कितने दिनों तक बिना बिजली के रहना पड़ता है. सड़क नहीं होने से ग्रामीणों के मन में हर समय डर रहता है कि इमरजेंसी में अगर सही समय पर हॉस्पटिल नहीं पहुंचे तो कोई दुर्घटना न हो जाए. सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव से कई बार मांग की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
इसकी जानकारी जब बिजावर हिंदू युवा क्रांति दल को मिली तो सभी ग्रामवासियों के साथ एसडीएम डीपी द्विवेदी और जनपद सीईओ अखिलेश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपे हैं. जिसमें मांग की गई है कि जल्द से जल्द रोड का निर्माण किया जाए. जिससे गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, गांव के बच्चे स्कूल जा सकें और सरकारी योजनाएं गांव तक पहुंच सकें.