छतरपुर । जिले के वन परिक्षेत्र कार्यालय किशनगढ में ग्रामीण शिकार के आरोपी को थाने से छुड़ाकर ले गए. इस मामले में किशनगढ थाना में 3 नामजद आरोपियों सहित 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
वन कार्यालय की घेराबन्दी कर शिकारी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, 53 लोगों पर मामला दर्ज - वन्य जीव अधिनियम
छतरपुर के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में वन कार्यालय की घेराबन्दी कर ग्रामीणों ने एक शिकारी को छुड़ा लिया. इस मामले में 3 नामजद आरोपियों सहित 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
सैकड़ो की संख्या में वन कार्यालय की घेराबन्दी कर ग्रामीणों ने शासकीय कार्यालय और रेंजर आवास पर जमकर तोड़फोड़ कर घंटों उत्पात मचाया. इसमे बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. घटना की गम्भीरता को देखते हुए किशनगढ थाना पुलिस सहित छतरपुर और पन्ना वन परिक्षेत्र कार्यालय से वन विभाग की टीम मौके पर गई और स्थिति पर काबू किया.
आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम सहित कई मामलों में प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है. वन अधिकारियों की शिकायत पर थाना किशनगढ में 3 नामजद और 50 अज्ञात आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस इस मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.