छतरपुर।झांसी-खजुराहो फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से चल रही है, लेकिन मुआवजा राशि वितरण में भारी विसंगतियां सामने आ रही है. इन अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों परेशान हो चुके हैं. इस मामले में ग्रामीण कई बार आवेदन दे चुके हैं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके बाद सोमवार को राजनगर में ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए. ग्रामीणों ने चेतावनी दी की उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह प्राण त्याग देंगे.
मुआवजा राशि वितरण में विसंगतियां भूख हड़ताल पर बैठी वृद्ध महिलाएं
राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. फोरलेन की मुआवजा राशि वितरण में भारी विसंगतियां सामने आ चुकी है. जिसको लेकर ग्रामीण इलाकों की महिलाएं तहसील कार्यालय के सामने आज से भूख हड़ताल पर बैठ गई है. इन लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले तहसीलदार को ज्ञापन देते समय बताया गया था कि वह 5 दिनों तक इंतजार करेंगे यदि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठे जाएंगे.
मुआवजा राशि वितरण में विसंगतियां ज्ञापन देने के बाद भी तहसीलदार और प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. जिसके चलते ग्रामीणों ने मजबूरन होकर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके साथ न्याय नहीं होगा तब तक वहां पर बैठे रहेंगे और यदि ऐसे में किसी के साथ कोई अनहोनी घटना घटती है तो उसके लिए खुद अधिकारी जिम्मेदार होंगे.