मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पकड़े मवेशियों से भरे दो ट्रक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

छतरपुर के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्रहा गांव में ग्रामीणों ने मवेशियों से भरा दो ट्रक पकड़ा. दोनों ट्रकों में मवेशी भर कर ले जाए जा रहे थे. ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए दोनों ट्रकों को पकड़ लिया और तुरंत गढ़ी मलहरा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को जब्त किया और थाने ले आई.

Cattle smuggling
पशु तस्करी

By

Published : Dec 14, 2019, 6:02 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 6:20 AM IST

छतरपुर।जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में लगातार पशुओं की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आज कुर्रहा गांव में देखने को मिला. यहां स्थानीय ग्रामीणों ने दो ट्रकों को टोल प्लाजा से पकड़ा, जिनमें मवेशियों को भरकर काटने के लिए ले जाया जा रहा था.

पशु तस्करी


गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रहा में आज ग्रामीणों ने शाम को दो ट्रकों को टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले पकड़ा. दोनों ट्रकों में मवेशी भरे हुए थे, जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था. स्थानीय ग्रामीणों की सजगता से दोनों ट्रकों को पकड़ लिया गया. इसके बाद तुरंत गढ़ी मलहरा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्रकों को जब्त किया और थाने ले आई.


ट्रक चालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details