मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाईवे, पुलिस बल तैनात - Villagers blocked the national highway

छतरपुर जिले के बसारी ग्राम के ग्रामीणों ने एनएच 75 हाईवे पर जाम लगा रखा है. दरअसल पीएनसी कंपनी के डंपर की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिससे आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे बंद कर दिया है.

chhatarpur
बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाईवे

By

Published : Dec 25, 2020, 7:37 PM IST

छतरपुर।जिले के बमीठा छतरपुर मार्ग पर गुरूवार रात फोरलेन बनाने वाली पीएनसी कंपनी के डंपर ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया था. जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई. जिससे गुस्साए बसारी ग्राम के ग्रामीणों ने एनएच 75 हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है.

ग्रामीणों ने जाम किया नेशनल हाईवे

दरअसल जिले के ग्राम बसारी निवासी बुजुर्ग को पीएनसी के डंपर ने कुचल दिया था. जिसमें सड़क किनारे खड़े प्यारे अहिरवार की मौत हो गई थी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों के साथ गांव के लोगों ने पीएनसी कंपनी से 50 लाख रुपये नगद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर हाइवे पर जाम लगा रखा है. गुस्साए ग्रामीणों ने पीएनसी के कई वाहनों में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की. वहीं मौके पर सीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details