छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में लॉकडाउन के चलते एक ओर जहां आम आदमी का कामकाज बंद पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी के दौर में बैंक में जमा धन भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. कारण है सर्वर का सही तरीके से न आना. जिससे ग्रामीण बैंक में जा रहे हैं लेकिन उन्हें मायूस होकर ही वापस आना पड़ रहा है.
मामला लवकुशनगर अनुविभाग के परसनिया गांव का है. जहां संचालित कियोस्क बैंक में आने वाले लोग पैसा ना निकल पाने के कारण वापस जा रहे हैं. इसका एक कारण बताया गया है कि अभी सिस्टम में सर्वर नहीं आ रहे है. यह घटना एक या दो दिन की नहीं बल्कि लगभग 3 दिनों आ रही है. इससे भीषण गर्मी में दूरदराज से आने वाले लोग काफी परेशान हो हैं.
लॉकडाउन के चलते कामकाज बंद, बैंकों में जमा पैसा भी नहीं निकाल पा रहे ग्रामीण - chhatarpur news
छतरपुर जिले के लवकुशनगर में लॉकडाउन के चलते एक ओर लोगों के आय के स्त्रोत बंद हैं. वहीं दूसरी ओर वे बैंकों में सर्वर की समस्या के चलते अपनी जमा पूंजी भी नहीं निकाल पा रहे हैं.
![लॉकडाउन के चलते कामकाज बंद, बैंकों में जमा पैसा भी नहीं निकाल पा रहे ग्रामीण Villagers are not able to withdraw money deposited in banks](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7000081-251-7000081-1588234254341.jpg)
बैंकों में जमा पैसे भी नहीं निकाल पा रहे ग्रामीण
लॉकडाउन के चलते लोगों के पास आय के स्रोत नहीं हैं, ऐसे में वे अपनी जमा पूंजी निकालकर ही अपने परिवार का पेट पाल रहे हैं, लेकिन उस पर भी सर्वर ना होने के कारण निराशा हाथ लग रही है. हालांकि ग्राम परसनिया के क्योस्क बैंक संचालक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत भी की गई है, लेकिन इस समस्या का निराकरण कब होगा यह आने वाले समय में देखने को मिलेगा.