मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में चल रहा पोषण सप्ताह लेकिन यहां हो रही राशन की कालाबाजारी

छतरपुर में राशन गरीबों को बांटने के बजाए इसकी कालाबाजारी की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन वितरण दुकानदार राशन कार्ड में राशन की एंट्री कर देता है, लेकिन उन्हें राशन मिलता नहीं है. इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

Villagers charge
ग्रामीणों का आरोप

By

Published : Sep 19, 2020, 2:52 PM IST

छतरपुर। लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, इसके लिए शासन द्वारा कई महीनों का खाद्यान्न पहले ही भेजा जा चुका है. लेकिन राशन गरीबों को बांटने के बजाए इसकी कालाबाजारी की जा रही है. ताजा मामला नौगांव जनपद अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति मऊ सहनियां का है, जहां ग्राम पंचायत मऊ, नयागांव, सहनियां, मुकरवा, माधौपुर और बरट के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राशन वितरण दुकानदार राशन कार्ड में राशन की एंट्री कर देता है, लेकिन उन्हें राशन मिलता नहीं है. इस बारे में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

पोषण सप्ताह में राशन की कालाबाजारी

ग्रामीणों ने की कई शिकायत
ग्राम पंचायत मऊ सहनियां में इस के ग्रामीणों ने राशन वितरण दुकानदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि हितग्राहियों को पात्रता पर्ची में जितना राशन लिखा जाता है. उतना दिया नहीं जाता है. ग्रामीणों को कोरोना काल के समय बंटने के लिए आया राशन भी नहीं दिया गया. साथ ही अंत्योदय कार्डधारकों से अनाज के बदले पैसा लेने का भी आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि वितरण से पहले ही स्टॉक पंजी में वितरण दर्ज कर खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है. हालांकि मऊ सहानियां सोसायटी का सेल्समैन बालकिशुन पाल ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उसका कहना है कि मशीन से जितने राशन की पर्ची निकलती है, उतना राशन बांटा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details