छतरपुर।कर्री गांव की रहने वाली पूजा साहू की उम्र तो 20 साल की है, लेकिन उनकी उम्र उनकी लंबाई से बिल्कुल अलग है. पूजा की लंबाई महज 4 फीट की है. पूजा जन्म से ही कुपोषण का शिकार थी लेकिन धीरे-धीरे ये बीमारी गंभीर होती गई, जिसकी वजह से उन्हें पैरालाइज हो गया. पूजा अब चल फिर नहीं सकती है, लेकिन उनका शरीर और दिमाग पूरी तरह से दुरुस्त हैं.
पूजा पांचवी तक ही पढ़ी है. उनके पिता किसानी का काम करते हैं, जिस वजह से रोज काम छोड़कर पूजा की पढ़ाई पर ध्यान देना मुश्किल होता था. परिवार वालों ने कई डॉक्टरों से इलाज भी कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पूजा आगे पढ़ना चाहती थी और फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी, लेकिन हालातों के सामने वो मजबूर है, पूजा अब अपने घर में ही जुगाड़ के सामान से तरह-तरह के साज-सज्जा का सामान तैयार कर लेती हैं.
पूजा का कहना है कि भले ही वो दिव्यांग हो, लोग मजाक उड़ाते हों, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं. दिव्यांग होने के बावजूद भी वो मंगलसूत्र बनाने का काम करती हूं, जहां एक मंगलसूत्र से 50-100 रुपये मिल जाते है.