छतरपुर।नौगांव थाने के सामने चेकिंग अभियान चलाया गया. थाने के सामने बस, फोर-व्हिलर, टू-व्हिलर और ट्रैक्टरों की जांच कर चालान काटे गए, साथ ही ट्रैक्टरों में रेत की भी जांच की गई. चेकिंग अभियान के तहत वाहन चालक खासे परेशान दिखे. जिनके पास पर्याप्त कागजात और अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं थे, वे यहां-वहां होते नज़र आए. अपर सत्र न्यायाधीश चेतना पालीवाल, एसडीओपी कमल कुमार जैन और थाना प्रभारी संजय बेदिया द्वारा यह चेकिंग अभयान चलाया गया.
छतरपुर के नौगांव में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
नौगांव थाने के सामने आज चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के तहत कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई.
चेकिंग अभियान के तहत की गई चालानी कार्रवाई.
कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में कोरोना के नियमों का पूरी तरह पालन नही किया गया. सिपाही बगैर मास्क के चेकिंग में खड़े हुए नजर आए. चेकिंग अभियान के तहत कई लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, साथ ही वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई.