छतरपुर। खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा को बीजेपी ने नया प्रेदश अध्यक्ष नियुक्त किया है. प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद खजुराहो पहुंचे वीडी शर्मा ईटीवी भारत के सवालों के जवाब देने की बजाय भाग खड़े हुए. जब चुनौतियां और गुटबाजी को लेकर सवाल पूछा तो वो गोलमोल जवाब देते नजर आए.
गुटबाजी और चुनौतियों के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए गोलमोल जवाब - VD Sharma did not answer
खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद वीडी शर्मा को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद खजुराहो पहुंचे वीडी शर्मा ने ईटीवी भारत के सवालों का गोलमोल जवाब दिया और कुछ सवालों के जवाब दिए बिना ही चल दिए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए गोलमोल जवाब
सांसद वीडी शर्मा खजुराहो में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसी दौरान हमारे संवाददाता ने उनसे कुछ सवाल किए, जिनका जवाब दिए बिना ही वह चल दिए. वीडी शर्मा अब तक बीजेपी प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
Last Updated : Feb 15, 2020, 10:46 PM IST