छतरपुर। नौगांव क्लब के पास नगर पालिका फुटपाथ का निर्माण करा रही है, लेकिन लोगों का आरोप है कि ये काम घटिया निर्माण सामग्री से कराया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस निर्माण में घटिया क्वॉलिटी का ईंट और बालू इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं चुनाई में सीमेंट का उपयोग कम मात्रा में किया जा रहा है. इस बात की जानकारी सीएमओ बसंत चतुर्वेदी को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
फुटपाथ निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, घटिया क्वॉलिटी के सामान का इस्तेमाल - footpath in Naugaon
छतरपुर के नौगांव में क्लब के पास नवीन शासकीय कॉलेज से लेकर वीरेंद्र कॉलोनी चौराहे तक नगरपालिका फुटपाथ का निर्माण करावा रहा है, जिसमें घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया गया है.
![फुटपाथ निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार, घटिया क्वॉलिटी के सामान का इस्तेमाल Use of inferior materials in construction of footpath in Chhatarpur Naugaon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5464064-thumbnail-3x2-mg.jpg)
नौगांव की सुंदरता बढ़ाने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर करोड़ों की लागत से फुटपाथ तैयार हो रहा है. इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कई दिनों से जारी है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार रसूखदार होने के कारण मनमानी कर रहा है और अधिकारियों की भी इसमें मिलीभगत है.
हालांकि नगरपालिका के सब इंजीनियर धर्मेंद्र चौबे ने यह बात कबूल की है कि 77 लाख की लागत से बनने वाले इस फुटपाथ को बनाने में कॉन्ट्रैक्टर ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि अब इसे तुड़वाकर दोबारा से बनवाया जाएगा.