छतरपुर। हरपालपुर ग्राम पंचायत के सुजारा डैम से धसान नदी में यूपी के हिस्से का पानी छोड़े जाने से मध्य प्रदेश के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है.
UP का पानी एमपी के किसानों के लिए बना परेशानी का सबब - Dhansan River
सुजारा डैम से धसान नदी में उत्तर प्रदेश के हिस्से का पानी छोड़े जाने से मध्य प्रदेश के किसानों को परेशानी झेलना पड़ रही है. इससे उनके खेतों में जलभराव की स्थिति बन गई है.
दरअसल, सुजारा बाध से यूपी के हिस्से का पानी छोड़ने से हरपालपुर के कैथोकर गांव, सरसेड गांव, चपरन गांव और मुडेरी गांव के किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. किसान ही नहीं बल्कि लोगों को भी 5-5 फुट पानी से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति पहली बार नहीं हुई. हर साल इसी तरह की स्थिति गांव के किसानों को झेलनी पड़ती है.
प्रशासन का कहना है कि किसानों को अगर इस पानी से कोई नुकसान होता है, तो उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा, लेकिन किसानों का कहना है कि इस तरह का आश्वासन पहले भी दिया जा चुका है.