मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो: भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का यहां पर है चमत्कारी मंदिर - भक्ति

छतरपुर जिले के राजनगर स्थित गौरीशंकर मंदिर का खास महत्व है. प्रमुख त्योहारों पर भगवान शिव के दर भक्तों का तांता रहता है. बताया जाता है कि इस तरह का मंदिर मध्यप्रदेश में इकलौता है.

अनोखा मंदिर

By

Published : May 20, 2019, 1:45 PM IST

छतरपुर। भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की भक्ति में लीन ये उस चमत्कारी मंदिर की तस्वीरें हैं...जहां भक्ति और प्रेम का अद्भुत नजारा देखने मिला है. छतरपुर जिले के राजनगर स्थित गौरीशंकर मंदिर का खास महत्व है. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि मां पार्वती के अनुरोध पर भगवान शिव ने विश्व कल्याण के लिये साधना की थी.

भोलनाथ और मां पार्वती चमत्कारी मंदिर
खास बात ये है कि यहां आने वाले सभी भक्तों की मुरादें पूरी होती हैं. लेकिन अफसोस कि ये मंदिर जीणोद्धार की बाट जो रहा है. खजुराहो, चंदेल वंश की संस्कृत राजधानी रहा है.. बावजूद इसके इस मंदिर को पर्यटन के नक्शे में शामिल नहीं किया गया...जबकि खजुराहो से मंदिर की दूरी सिर्फ 5 पांच किलोमीटर है.प्रमुख त्योहारों पर भगवान शिव के दर भक्तों का तांता रहता है. बताया जाता है कि इस तरह का मंदिर मध्यप्रदेश में इकलौता है. मंदिर के चारों चरफ भक्ति और शांति मन को सुकून देने वाली होती है... हालांकि सवाल ये है कि इस को मंदिर को पर्यटन नगरी के नक्शे में कब शामिल किया जाता है.....

ABOUT THE AUTHOR

...view details