छतरपुर। जिले मुख्यालय से तकरीबन 18 किलोमीटर दूर गढ़ी मलहरा नगर पंचायत अंतर्गत मां बगराजन के नाम से एक अनोखा मंदिर है. यहां पर पठान की मजार मौजूद. मंदिर में आने वाले भक्त माता की पूजा करने के साथ ही पठान की मजार पर भी पर पहुंचते है.
जिले में मौजूद है अनोखा मंदिर, जहां मां बगराजन के साथ मौजूद है पठान की मजार - मध्यप्रदेश न्यूज
जिले में मां बगराजन के नाम से एक अनोखा मंदिर है. यहां पर पठान की मजार मौजूद. मंदिर में आने वाले भक्त माता की पूजा करने के साथ ही पठान की मजार पर भी पर पहुंचते है.
लोगों का कहना है कि सैकड़ों साल पहले पठान माता की सेवा करता था. जिसके बाद पठान की मृत्यु हुई तो माता के मंदिर के पास में ही उसकी मजार बना दी गई. जो आज भी मौजूद है और मंदिर के अंदर माता के दर्शन करने आने वाले लोग इनका भी दर्शन करना नहीं भूलते हैं.
गढ़ी मलहरा में स्थित मां बगराजन के मंदिर का इतिहास तकरीबन एक हजार साल पुराना बताया जाता है. तब से लेकर आज तक इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है. धीरे-धीरे मंदिर का विकास हुआ और ख्याति दूर-दूर तक फैल गई.