छतरपुर।मध्य प्रदेश में इन दिनों बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा में कई जगहों से अनोखे मामले सामने आ रहे हैं. कहीं बीजेपी की विकास यात्रा का विरोध जनता कर रही है तो कहीं बीजेपी नेता ही अपने सिस्टम की पोल खोल रहे हैं. विकास यात्रा में अश्लील गाने पर डांस का एक वीडियो भी सामने आया ही था कि, अब छतरपुर जिले में एक व्यक्ति विकास यात्रा में गधे पर सवार होकर पहुंच गया.इससे अधिकारी और नेताओं के बीच हड़कंप मच गया.
सरकार पर आरोप:मंजू अग्रवाल का कहना है कि विकास यात्रा तो निकाली जा रही है, लेकिन असल में विकास क्षेत्र का नही बल्कि नेताओं और अधिकारियों का हुआ है. नगर पालिका में लोगों के आवास और भी कई काम अटके पड़े हैं. अधिकारी सिर्फ दिखावा कर रहा हैं. नगर पालिका में पार्षद पुत्रों एवं पतियों का कब्जा है. जनता को अधिकारी और नेता गधा समझ रहे है. यही वजह की इनके सामने गधे पर जाना पड़ा.