मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ली अधिकारियों बैठक, कोरोना को लेकर की चर्चा - Prahlad Patel took officers meeting

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने छतरपुर के बड़ामलहरा में स्थित मौली विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक कर कोरोना को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा की.

Union Minister Prahlad Patel took officers meeting in Chhatrapur
प्रहलाद पटेल ने ली अधिकारियों बैठक

By

Published : Apr 7, 2020, 10:26 AM IST

Updated : Apr 7, 2020, 10:34 AM IST

छतरपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने छतरपुर के बड़ामलहरा में स्थित मौली विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक कर कोरोना को लेकर हो रही तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में पटेल ने अधिकारियों को स्वास्थ्य, सफाई और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग करने को कहा, साथ ही कोरोना के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

प्रहलाद पटेल ने ली अधिकारियों बैठक

बैठक में प्रहलाद पटेल ने कहा की बुन्देलखण्ड में बढ़ रहे पलायित मजदूरों की संख्या चिंता का विषय है. काफी संख्या में महानगरों से मजदूर पलायन करते आ रहे हैं. अधिकारी उनके पास जाकर बचाव के उपाए करें स्वस्थ्य परीक्षण में देरी न हो. लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा नहीं रहे ये सुनिश्चित किया जाए.

बैठक में पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा व्यावस्था में लगे पुलिस स्टाफ और सेनिटाइज कर रहे स्टाफ का सहयोग करने की बात कही. साथ ही मंत्री ने सभी से प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की. इस दौरान स्थानीय विधायक प्रधुम्न लोधी, पूर्व विधायक रेखा यादव, एसडीएम एनआर गौड़, एसडीओपी आरआर साहू, तहसीलदार केके गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत अजय सिंह, सीएमओ नगर पंचायत प्रदीप रिछारिया आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 7, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details