छतरपुर। मातगंवा थाना क्षेत्र में एक चाचा ने पांच लाख रुपए के लालच में अपने 5 साल के भतीजे का अपहरण कर लिया. इस वारदात में उसने अपने दोस्तों की मदद ली. फिरौती की रकम मिलने के बाद आरोपी मासूम की हत्या करने वाले थे. लेकिन छतरपुर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए 24 घंटे के अंदर ही अपहरण हुए बच्चे को छुड़ा लिया. साथ ही सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
पुलिस ने अपहरण किए गए मासूम को मुक्त कराया पुलिस ने दिखाई तत्परता:मामला छतरपुर जिले के मातगंवा थाना क्षेत्र के गांव व्यादा पुरवा का है. यहां के निवासी लक्ष्मण कुशवाहा ने 23 अप्रैल को सुबह थाने पहुंचकर शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि उसका 5 साल का बेटा अभिषेक कुशवाहा लापता है. परिवार के लोगों ने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन वह कहीं मिला. मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और घटना की जानकारी छतरपुर एसपी सचिन शर्मा को दी.
राजस्थान में फर्जी शादी करने वाले गिरोह का खुलासा, महिला सहित मध्य प्रदेश के तीन आरोपी गिरफ्तार
चाचा पर गई शक की सुई:एसपी सचिन शर्मा ने थाना प्रभारी को तुरंत निर्देशित किया कि मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, तुरंत बच्चे की तलाश गंभीरता से की जाए. पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस की शक की सुई बच्चे के चाचा पर गई. जब चाचा मुकेश कुशवाहा से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने रटे तोते की तरह सब कुछ उगल दिया. अपने भतीजे के अपरहण की बात कबूल कर ली.
फिरौती मिलने के बाद हत्या की थी योजना: पुलिस की पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर भतीजे अभिषेक को अगवा कर राजनगर अपने दोस्तों के पास ले गया था. जहां पर उसने बच्चे को छिपाकर रखा हुआ था. क्योंकि अभिषेक अपने चाचा एवं दो अन्य आरोपियों को पहचान चुका था. इसलिए फिरौती मिलने के बाद उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 364 क, 342 120 बी एवं 34 भादवि के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया.(Uncle kidnapped nephew in Chhatarpur) (Police rescue kidnapped child)