छतरपुर।बुधवार की रात लवकुशनगर में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर की बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए मंदिर के अंदर जा घुसा. हालांकि इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है.
अनियंत्रित होकर ट्रक मंदिर में जा घुसा, दीवार टूटी - truck accident
छतरपुर के लवकुशनगर में बुधवार की रात एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर मंदिर में जा घुसा, जिससे मंदिर की बाउंड्रवॉल क्षतिग्रस्त हो गई है.
![अनियंत्रित होकर ट्रक मंदिर में जा घुसा, दीवार टूटी unbalance truck accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6905446-528-6905446-1587628918503.jpg)
अनियंत्रित हुआ ट्रक
जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर कस्बे से करीब पांच किलोमीटर दूर बुकरा बब्बा में स्थित मंदिर में देर रात एक लोडेड ट्रक अनियंत्रित हो गया और जाकर मंदिर में घुस गया. इस घटना के कारण मंदिर की बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हो गई है.