छतरपुर।केन-बेतवा लिंक परियोजना को बजट मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हनुमान कुटी गंज में मन्नत पूर्ण होने पर प्रसाद चढ़ाया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन स्वीकृति में अड़चन आई थी. तब भी मैंने इसी मंदिर में मन्नत मांगी थी. वह पूर्ण हुई थी, तब भी मैंने यहां प्रसाद चढ़ाया था. केन-बेतवा परियोजना में अड़चन आई तो मैंने यहीं अर्जी लगाई थी, जिसके लिये केंद्र सरकार से बजट पास हो गया, तो मैंने मंदिर में आकर प्रसाद चढ़ाया है. (uma bharti reverence to hanuman kuti ganj)
पलायन पर बोलीं उमा भारती
मंदिर में दर्शन करने के बाद उमा भारती ने एक सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने पलायन पर चर्चा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड से पलायन होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. हर वर्ष 10 लाख लोग पूरे बुंदेलखंड से रोजगार की तलाश में पलायन कर जाते हैं. कोई भी मजदूर अपनी जन्मभूमि छोड़कर नहीं जाना चाहता है, लेकिन बेरोजगारी की चलते युवा और ग्रामीण पलायन कर जाते हैं. उन्होंने कहा कि पलायन कर बाहर काम कर रहे लोगों को अगर आधा दाम भी यहां मिले तो पलायन रुक जाएगा. (uma bharti in chhatarpur)
चुनाव को लेकर उमा भारती ने स्पष्ट किया रुख
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उमा भारती ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी. किस क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी हालांकि इस सवाल का जवाब उन्होंने टाल दिया. उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि मैं 2019 का चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन यह कभी नहीं कहा कि मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी. (uma bharti statement on 2024 election)