मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, सड़क हादसे में दो की मौत - सिविल लाइन थाना क्षेत्र छतरपुर

छतरपुर में एक सड़क हादसे में एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Two youth died in a road accident in Chhatarpur
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : May 17, 2020, 3:48 PM IST

छतरपुर। इन दिनों जहां एक तरफ कोरोना का कहर बरपा रहा है तो वही दूसरी और सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया छतरपुर जिले सें जहां पर एक दर्दनाक सड़क हादसे हुआ. जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवक पास के ही किसी गांव गए हुए थे. रास्ते में आते समय तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो की मौत

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने पर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही लोगों को घटना की सूचना लगी तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वही पंचू आदिवासी ने बताया कि गौरीशंकर और कैलाश पास के ही गांव बंधी गए हुए थे. रास्ते में लौटते समय तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिला अस्पताल आने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details